श्रीरामाश्रम सत्संग

नयी सूचनाएं एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करें

परम पूज्य डा चतुर्भुज सहाय साहब जी से संपर्क

Chaturbhuj Sahay

पूज्य डा चतुर्भुज सहाय साहब जी पूज्य लाला जी महाराज के वरिष्ठतम शिष्यों मे से थ। आपका पूरा जीवन परमार्थ को ही समर्पित थ। आपने पूज्य लाला जी महाराज के आदेशानुसार उनका मिशन जन जन तक पहुचाने का भरसक प्रयास किया। उनके द्वारा रचित, एवं प्रकाशित पुस्तकें परमार्थ जगत में एक अनूठा स्थान रखती है। यद्यपि आपकी जबान उर्दू थी पर पूज्य लाला जी साहब का आदेश होने के कारण आपने उनके मिशन के सिद्धान्तों का हिन्दी भाषा में रूपांतरण किया जिससे यह जन साधारण के लिये सुलभ हो सके। आपका निवास स्थान पहले उत्तर प्रदेश के जिला एटा में था। वहां उनके स्थान पर स्वंय पूज्य लाला जी महाराज कई बार सत्संग के लिये तशरीफ ले गये थे। आप स्वयं बहुत सिद्धांतवादी और अनुशासित थे तथा पहले कट्टर आर्य समाजी भी थे। इसी कारण उनमें संगठन की और सत्संग की गतिविधियों के प्रबंधन की बडी अदभुत शक्ति थी। आपने 23, सितंबर 1957 को निवार्ण प्राप्त किया।

हजारों लोग आज भी आपके आध्यात्मिक संगठन, रामाश्रम, मथुरा, से लाभांवित हा रहे है और परमार्थ के पथ पर अग्रसर हैं, जो कि वर्तमान में आपके द्वितीय पुत्र श्री हेमन्त कुमार जी द्वारा कार्यरत है।